श्री कैंची धाम की स्थापना श्री नीम करोली बाबा ने 15 जून 1964 में की थी। 

प्रत्येक वर्ष 15 जून को श्री कैंची धाम में बहुत बड़े मेले का आयोजन होता है। 

श्री कैंची धाम नैनीताल अल्मोड़ा मार्ग पर नैनीताल से लगभग 17 किलोमीटर एवं भवाली से 9 किलोमीटर पर अवस्थित है

बाबा के भक्त और जाने-माने लेखक रिचर्ड अल्बर्ट ने मिरेकल ऑफ लव नाम से बाबा पर पुस्तक लिखी है। 

बाबा के भक्तों में हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स, एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स, फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग जैसी बड़ी विदेशी हस्तियां शामिल है।

Your Page!

बाबा नीम करोली महाराज के देश-विदेश में लगभग 108 आश्रम है। इन आश्रमों में सबसे बड़ा श्री कैंची धाम और अमेरिका के मेक्सिको स्थित टाउस आश्रम है। 

श्री नीम करोली बाबा का मूल नाम श्री लक्ष्मी नारायण शर्मा था। 

श्री नीम करोली बाबा का जन्म ग्राम अकबरपुर (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। 

श्री नीम करोली बाबा जी ने अपने हर अनुयायी को सदैव राम नाम का ही मंत्र दिया। 

श्री नीम करोली बाबा ने अपने वृंदावन के आश्रम में महा समाधि ली थी। 

@Shri Kainchi Dham

www.shrikainchidham.org

Click Here